मुंबई:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य मामले की जांच के सिलसिले में एक अदालत ने शनिवार को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया।शौविक मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई हैं जबकि मिरांडा अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर थे ।उन्हें 10 घंटे चली पूछताछ के बाद नशीले पदार्थों की रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया था ।
अदालत ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा
