ड्रग्स केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती सहित सभी आरोपितों की जमानत याचिका विशेष न्यायालय द्वारा खारिज

मुंबई: ड्रग्स केस में 8 सितंबर को रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील ने उनकी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी जिसका फैसला आज आया है। विशेष कोर्ट ने इस ड्रग्स केस से जुड़े सभी आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले मजिस्ट्रेट अदालत ने एनसीबी को उन्हें14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने की मंजूरी दे दी थी। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि कोर्ट के निर्देश की कॉपी मिलने के बाद अगले सप्ताह वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के विषय में विचार करेंगे।

बता दें कि रिया के वकील ने जमानत की अर्जी इस दावे पर दी थी कि रिया ने मजबूरी में आकर बयान दिया था और उनके घर से किसी भी प्रकार का ड्रग्स नहीं मिला है। किन्तु एनसीबी ने इस अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि उनके और दूसरे ड्रग्स अभियुक्त के स्वेच्छा से दिए बयान, वॉट्सएप चैट रिकॉर्ड, कॉल डीटेल रेकॉर्ड्स और फोन एवं लैपटॉप से मिले जानकारियों से यह स्पष्ट है कि रिया चक्रबर्ती ड्रग्स की अवैध तस्करी से संबंधित वित्तीय गतिविधियों में शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *