मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सऐपचैट की जांच कर रही थी और इस जांच से पता चला है कि रिया एक ड्रग डीलर के संपर्क में थी। रिया का इस ‘ड्रग कार्टेल’ से संबंध के विषय में जांच होगी।इडी ने यह जानकारी सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को दी। माना जा रहा है कि सीबीआई इस जानकारी को सुशांत केस से जोड़कर पता लगाएगी की इसका इस कैसे से क्या लेना देना है और एनसीबी इसकी बड़े पैमाने पर ड्रग डीलिंग के तौर पर जांच करेगी।
इस खुलासे के बाद जहां एक ओर सुशांत की बहन कीर्ति ने रिया के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है। वहीं दूसरी ओर रिया के वकील का दावा है कि रिया ने आज तक कभी ड्रग्स नहीं किया है। वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट कराने को तैयार है।