मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रबर्ती अभिनेता के परिवार पर ईडी एवं सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठे बयान देने पर केस दर्ज कर सकती हैं । रिया के वकील सतीश मांशिंडे ने कहा कि “प्रेस्क्रिप्शन और बहनों के चैट से साफ पता चलता है कि अभिनेता के परिवार को उनकी मानसिक हालत का पूरा ज्ञान था”। उन्होंने आगे कहा कि, “इन्हीं लोगो ने प्रेस्क्रिप्शन दिलवाया था फिर भी कोर्ट और ईडी से झूठ बोला। यहां तक कि यह चिकित्सा परामर्श ही गैरकानूनी है। ऑनलाइन परामर्श में भी प्रेस्क्रिप्शन देने से पहले डॉक्टर को मरीज के बीमारी का पहले से पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है।” रिया चक्रबर्ती परिवार पर हर तरह की कानूनी कार्रवाई करवाएंगी।
बता दें कि पिछले दो दिनों में दो वॉट्सएप चैट सामने आए हैं। एक जिसमें सुशांत की बहन नीतू उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से उनका प्रेस्क्रिप्शन मांग रही हैं तो वहीं दूसरी चैट में सुशांत की बहन प्रियंका उन्हें किसी डॉक्टर से प्रेस्क्रिप्शन भेज रही हैं। इन चैट से तो यही लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूंझ रहे थे।