आकलैंड : सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप जीतेगी । गत चैम्पियन भारत ने श्रीलंका और जापान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रोहित ने ट्वीट किया “भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को शुभकामना । उनकी शुरूआत शानदार रही है और वे खिताब बरकरार रख सकते हैं ।’’ प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत ने जापान को दस विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । अब भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत ने 2018 में पृथ्वी साव की कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जीता था ।
रोहित को उम्मीद, अंडर 19 विश्व कप जीतेगा भारत
