रोहित ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज का बनाया रेकॉर्ड

रांची : हिट मैन रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं। वह बांग्लादेश साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रेकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। रोहित ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है। रोहित के नाम किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्कों का रेकार्ड है। रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे। रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकार्ड को ध्वस्त किया था। अब रोहित क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रेकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित के अलावा सुनील गावसकर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे।

हेडमेयर के बाद टेस्ट मैच में छक्के के मामले में हरभजन सिंह का नंबर था। उन्होंने साल 2010 में न्यू जीलैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना शतक तो पूरा किया ही साथ में टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। शतक पूरा करने के साथ ही इस सीरीज में उनके 400 रन भी पूरे हो गए। रोहित के शतक और रहाणे की शानदार पारी की वजह से शुरुआत में खराब होती भारत की स्थिति संभल गई। रहाणे ने भी अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्द्धशतक पूरा किया और वह शतक के करी हैं।
इस मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया। साथ ही मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में पविलियन लौट गए। ऐसे में भारत की स्थिति डगमगा रही थी लेकिन रोहित शर्मा और रहाणे की शानदार साझेदारी से भारत एक बार फिर मजबूत स्थति में है। हालांकि भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम और पुणे में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा थ। पुणे में विराट कोहली का बल्ला बोला था और उन्होंने नाबाद 254 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *