कोलकाता : रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी ईन्फोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) ने तीन कंपनियों के करीब 70 करोड़ रुपए की सपंत्ति अटैच की है। इनमें आईपीएल क्रिकेट टीम के प्रमोटर शाहरूख खान की कंपनी भी जुड़ी है। इन कंपनियों में मल्टीपल रिसोर्ट्स प्रा. लि., कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज और नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्रा. लि. शामिल हैं। ईडी ने अपने एक बयान में कहा कि रोजवैली समूह और इसकी अन्य संस्थाओं से मिले रुपये के संबंध में यह कार्रवाई की गई है। ईडी ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कई संस्थाओं और व्यक्तियों से जुड़े लोगों की 70.11 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को अटैच किया गया है। रोजवैली केस मामले में ईडी द्वारा कोलकाता और भुवनेश्वर में कई चार्जशीट दाखिल की गई है।
नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्रा. लि. के निदेशक गौरी खान और जय मेहता हैं
ईडी ने बताया कि जिन तीनों कंपनियों के बैंक खाते को अटैच किया गया है, उसमें 16.20 करोड़ रुपए जमा थे। इसके अलावा, पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर और महिषादल में 24 एकड़ जमीन, मुंबई के दीलकप चैम्बर्स की एक फ्लैट, कोलकाता के न्यू टाउन स्थित ज्योति बसु नगर के एक एकड़ जमीन और रोजवैली ग्रुप का एक होटल को भी अटैच किया गया है। नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्रा. लि. का मालिकाना हक आईपीएल क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइटराइडर्स’ के पास है। इसके डाईरेक्टर्स अभिनेता शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान और अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता हैं।