मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे गिरकर 73.47 (अनंतिम) के भाव पर बंद हुआ।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 73.23 पर खुला और आगे गिरावट दर्शाता हुआ अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 44 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 73.47 पर बंद हुआ। इस तरह दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 44 पैसे की गिरावट आई।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.03 पर बंद हुआ था।दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.23 का ऊपरी स्तर और 73.48 का निचला स्तर देखा।इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 92.88 के स्तर पर आ गया।
रुपया 44 पैसे टूटकर 73.47 के स्तर पर बंद
