मुंबई: घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.83 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.78 पर खुला और आगे कमजोर रुख के साथ कारोबार करता हुआ अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.83 पर बंद हुआ।
इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव 74.78 के मुकाबले पांच की गिरावट हुई।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 74.77 के ऊपरी स्तर को और 74.93 के निचले स्तर को देखा।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाना वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 93.59 पर पहुंच गया।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ बंद
