वेलफेयर ऑफिसर को दिया गया निर्देश, इलाज में हर संभव की जाए मदद
प्रत्येक डीसी को ज्वाइंट सीपी या एडिशनल सीपी, फिर वहां से स्पेशल सीपी को रिपोर्ट सौंपने का भी है निर्देश
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि उनके परिजन भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उनकी भी ठीक से इलाज हो इस बारे में कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने सभी ऑफिसर को एक निर्देशिका जारी की है। सीपी अनुज शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है मी कुछ पुलिसकर्मियों के परिजन भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि उनके परिजन भी पुलिस फोर्स के है सदस्य है। इस बाबत यह हमारी ड्यूटी और जिम्मेदारी है कि हम इनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने सभी यूनिट के वेलफेयर ऑफिसर को निर्देश दिया कि वे अपने – अपने यूनिट के पुलिसकर्मियों के परिजनों के बारे में भी जानकारी हासिल करें और अगर किसी को इलाज की जरूरत हो तो उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी डीसी और सुपरवाइजरी ऑफिसर को निजी तौर पर इस मामले को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा इस मामले की हर पखवाड़े में डीसी को ज्वाइंट सीपी या एडिशनल सीपी को रिपोर्ट देने और फिर वहां से स्पेशल सीपी को उक्त रिपोर्ट सौंपने का भी सीपी ने दिया है निर्देश।