मुंबई : सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का सबसे मजेदार और पॉप्युलर गाना ‘हुड़ हुड़’ जारी हो चुका है। यह गाना सलमान के फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इससे पहले इस फिल्म के कुछ और गाने आ चुके हैं, जिसमें ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ और ‘आवारा’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं।
‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ी के इस नए गाने में सलमान अपने बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ-साथ उनके कुछ सिग्नेचर स्टेप्स दर्शकों को खूब भा रहे हैं। ‘हुड़ हुड़ दबंग’ के इस नए गाने के साथ सलमान अपना एक नया सिग्नेचर स्टेप्स अपने फैन्स के लिए लेकर आए हैं। फैन्स को इस टाइटल ट्रैक
इस गाने
की झलकियां
यह साबित
कर रहा
है कि यह दर्शकों
का कितना
मनोरंजन
करने
वाला
है।
महेश्वर
में
अहिल्या
का किला
के घाट
पर फिल्माए
इस गाने
मको
करीब
500 बैकग्राउंड
डांसर्स
के साथ
शूट
किया
गया
है, जिसमें
भरपूर
मनोरंजन
है।
इस गाने
को कोरियॉग्राफ
किया
है शबीना
खान
ने और कम्पोज़
किया
है साजिद-वाजिद
ने।
गाने
की लिरिक्स
जलीस
शेरवानी
और दानिश
शबरी
के हैं
और इसे
आवाज
दिया
है दिव्या
कुमार
, शबाब
सब्री
और साजिद
ने।
दबंग 3 को डायरेक्ट
कर रहे
हैं
प्रभुदेवा
और प्रड्यूसर्स
हैं
सलमान
खान,
अरबाज
खान
और निखिल
द्विवेदी।
फिल्म
20 दिसंबर
को रिलीज
होगी। चुलबुल पांडे ने अपने इस गाने को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।