इलेक्ट्रिक पोल
हुगली : सिंगूर उप नगर के बागडांगा चिनामोड़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले बलरामपुर ग्राम इलाका एक अर्से से बुनियादी सुविधाओं से तरस रहा था गांव में बिजली, पेयजल सड़क इत्यादि मूलभुत सुविधाओं का आभाव था। सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं पहुंचता था। गत 10 दिसंबर को बुनियादी सुविधाओं के अभाव वाले इस ग्राम की सच्चाई को समाज्ञा में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन, पंचायत प्रधान, बीडीओ, नेता व मंत्री सब हरकत में आये और तत्काल बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने को लेकर गंभीर हो गये। नतीजन जो काम पांच दशकों से लंबित था वह महज पांच दिनों में ही हो गया। बेहद कम अवधी में बिजली के लिए तरस रहे गांव में बिजली पहुंची।
ग्राम में ख़ुशी के लहर दौड़ पड़ी । ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी।
बागडांगा चिनामोड़ ग्राम पंचायत प्रधान अंजलि घोष ने समाज्ञा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले समाज्ञा संवाददाता इस गांव में पहुंचे और अपने प्रकाशन के माध्यम से उच्चाधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया। बेहद कम समय में इस गांव में बिजली पहुंची है। उम्मीद है जल्द ही पेयजल, सड़कें एवं अन्य बुनियादी सुवधाएं भी ग्रामीणों को मुहैया होगी।
स्थानीय ग्रामीण महिला शिखा शासमल ने समाज्ञा,डीएम, पंचायत प्रधान सम्बंधित अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया। कहा कि यह गांव पांच दशकों से अंधेरे में डूबा रहता था। उन्हें बेहद खुशी है कि अब रात में उजाला देखने को मिलेगा। इस गांव के बच्चे अब रात में भी पढ़ सकेंगे। डिजिटल इंडिया के दौर में बजली मिलने से पहली बार टीवी देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव तक बिजली पहुंचाने में समाज्ञा ने अहम भूमिका निभाई हैं।