समाज्ञा की खबर का असर – कांस्टेबल का आया रिपोर्ट, मिली अस्पताल से छुट्टी


आर जी कर अस्पताल में गुजरे 5 दिन रहेंगे याद मुझे : कांस्टेबल

कोलकाता : कमजोरी और हल्के गले में दर्द लिए आर जी कर अस्पताल में भर्ती हुए कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल की रिपोर्ट आई और उसे करीब ५ दिन बाद डिस्चार्ज किया गया। हालांकि समाज्ञा में शुक्रवार को छपी खबर के बाद कांस्टेबल को सही इलाज मिलने लगा। शुक्रवार रात को ही उसकी टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें उसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। हालांकि यह रिपोर्ट १८ से २० अप्रैल के बीच रैपिड टेस्ट किट से टेस्ट किए हुए टेस्ट का रिपोर्ट है। इसके बाद तो रैपिड टेस्ट किट में त्रुटि होने पर इसे आईसीएमआर ने रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को उसके परिजनों को बुलाया गया था। इसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल ने डिस्चार्ज होने पर कहा कि अस्पताल में बिताए गए यह ५ दिन मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। यही पर आकर मुझे बुखार भी आ गया था। २४ से ३६ घंटे के भीतर रिपोर्ट आने का कहकर भर्ती कर लिया गया था क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि पुलिस में है तो आप कई लोगों के संपर्क में आए है। आपका टेस्ट करवाना जरूरी है। मगर ये २४ से ३६ घंटे ५ दिनों में बदल गए। इस अस्पताल में परेशानी नहीं होती अगर सही समय पर इलाज होता। केवल मेडिसिन ही दिया है रहा था कोई और चेक अप नहीं हो रहा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि शवों के साथ भी रहने को मजबूर होना पड़ा। डिस्चार्ज के बाद घर पर क्वारेंटाइन पर रहने को कहा गया है। अस्पताल से अच्छा में अपने घर पर सुरक्षित रहूंगा। उसने समाज्ञा और उसकी संवाददाता को भी धन्यवाद दिया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव मिला है। लेकिन उन्हें होम क्वारेंटाइन पर कुछ दिन रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *