कोलकाता, समाज्ञा : विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में विभिन्न चिटफंड घोटालों के मामले में प्रवर्तन शाखा (ईडी) सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में, गुरुवार की सुबह जोड़ासाँको के तृणमूल प्रत्याशी एवं हिंदी दैनिक के मालिक विवेक गुप्ता को शारदा घोटाले मामले में समन भेजा गया है।
सारदा मामला : तृणमूल के जोड़ासांको उम्मीदवार को ईडी का नोटिस
