कोलकाता, समाज्ञा : अरबों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भाजपा नेता मुकुल राय को नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति का पूरा ब्योरा मांगा है। मुकुल के साथ ही उनकी पत्नी को भी नोटिस भेजा गया है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इससे पहले मुकुल राय व उनकी पत्नी ने अपनी संपत्ति का जो विवरण जमा किया था, वह आंशिक था। उन्होंने सिर्फ अपने एक-एक बैंक खाते का विवरण जमा दिया है। उन्हें बाकी बैंक खातों का विवरण जमा देने को कहा गया है। इसके साथ ही दोनों से वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के आयकर रिटर्न का ब्योरा भी मांगा गया है। मुकुल राय से वित्त वर्ष 2013-14 से अब तक उनके द्वारा खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा भी पेश करने को कहा गया है। ईडी की तरफ से मुकुल राय को यह नोटिस गत 9 नवंबर को भेजा गया है। इससे पहले उन्हें इसी साल तीन जुलाई को भी ईमेल कर उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था। मुकुल की तरफ से 31 जुलाई को ईमेल के जरिए ही ईडी को अपनी संपत्ति की जानकारी दी गई थी।
सारधा घोटाला : विस चुनाव से पहले ईडी ने भाजपा नेता मुकुल राय को भेजा नोटिस, मांगा संपत्ति का पूरा ब्योरा
