अमित शाह की उपस्थिति में सव्यसाची दत्ता ने पार्टी का झंडा थामा

कृपया कश्मीर की तरह बंगाल को भी अत्याचार से मुक्ति दिलाएं शाह : सव्यसाची

नाम लिये बिना ममता पर निशाना, कहा : राज्य को पाकिस्तान बनाने का हो रहा षड्यंत्र

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और विधाननगर नगर निगम के पूर्व महापौर सव्यसाची दत्त मंगलवार को यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एनआरसी पर आयोजित एक संगोष्ठी में दत्त को पार्टी का झंडा सौंपा। शाह ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। बाद में शाह ने दत्त का पार्टी में स्वागत किया। दत्त ने कहा, ‘मेरे लिए देश और उसके हित व्यक्तिगत या किसी पार्टी के हितों से काफी बड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नयी ऊंचाई हासिल की हैं।’ उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम न लेते हुए उन पर बंगाल को पाकिस्तान बनाने का षड्यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, राज्य में किसी भी घुसपैठिये के लिए कोई स्थान नहीं है। दत्त ने अमित शाह से अविलंब बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रेशन (एनआरसी) लागू करने की अपील की। कहा, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर वहां आतंक और हिंसा पर काबू पाया। कश्मीर के लोग चैन की सांस ले रहे हैं। सुनहरे सपने देख रहे हैं। पर बंगाल अब भी अशांत है। यहां लोग दुखी और पीड़ित हैं। यहां हो रहे अत्याचार से अमित शाह मुक्ति दिला कर राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने की पहल करें।
तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए सव्यसाची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोल कर प्रसंशा की। कहा, ऐसा एक नेता, जिसके आगे सबसे पहले देश है। उनकी विदेश नीति इतनी मझी है कि रशिया से लेकर अमेरिका और सऊदी अरब आदि देश सिर आंखों पर बिठा रहे हैं। उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। मैं भी उनका दिल से सम्मान करता हूं और उनकी नीतियों का अनुशरण करता हूं। मेरी नजर में ही पहले देश, फिर पार्टी और अंत में मेरा निजी हित है।
बता दें कि दत्त ने इस साल जुलाई में मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका तृणमूल नेतृत्व के साथ टकराव चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *