एसबीआई को उम्मीद से कम मुनाफा, चेयरमैन रजनीश कुमार बोले- अब भगवान से ही उम्मीद

मुंबई : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा हुआ है, लेकिन जितनी उम्मीद थी, उससे बहुत कम है। उम्मीद के अनुरूप मुनाफा न होने और बैंक की बिगड़ती वित्तीय हालत को लेकर इसके चेयरमैन रजनीश कुमार अब ईश्वर की शरण में हैं। रजनीश कुमार ने कहा कि ‘हर सुबह, मैं आसमान की तरफ देखता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि एनसीएलटी में गए तीनों बड़े खातों का जल्द से जल्द निपटारा हो जाए। इससे हमें 16,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम मिलेगी।

एनसीएलटी में 3 बड़े खातों के लिए 100% प्रोविजनिंग 
दरअसल एस्सार स्टील, भूषण पावर ऐंड स्टील तथा आलोक इंडस्ट्रीज के मामले एनसीएलटी में हैं, जिनके बैड लोन के लिए एसबीआई को 100 प्रतिशत प्रोविजनिंग करनी पड़ी है। दिवाला एवं दिवालिया संहिता के तहत आए मामलों पर फैसला राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) लेता है। 

2,312 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा 
एसबीआई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 4,876 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

4,106 करोड़ के मुनाफे की थी उम्मीद 
बैंक को 4,106 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन ट्रेजरी और रिटेल सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कॉरपोरेट को दिया गया लोन डूबने की वजह से उसका मुनाफा उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। हालांकि, जून में समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 3.07 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 5.29 प्रतिशत रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *