नयी दिल्लीः निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक दया याचिका दाखिल की। उसके वकील ए पी सिंह ने यह जानकारी दी।वकील ने बताया कि उसने (गुप्ता) उच्चतम न्यायालय से अपनी सुधारात्मक याचिका खारिज होने की सूचना मिलने के बाद याचिका दाखिल की।इससे पूर्व दिन में उच्चतम न्यायालय ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि दोषी गुप्ता द्वारा दायर सुधारात्मक याचिका का कोई आधार नहीं है।
कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दोषी पवन ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की
