कोलकाता : हाल ही में फॉरएवर मार्क ने अपने दूसरे बुटिक को इंडियन जेम्स एंड ज्वेलरी क्रिएशन के साथ लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड अभीनेत्री मौनी रॉय उपस्थित थी। मौके पर उन्होंने कहा कि कोलकाता में फॉरएवर मार्क और इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन को लॉन्च करना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कोलकाता की महिलाएं फॉरएवर मार्क के हीरों और इसके गहनों को जरूर पसंद करेंगी। इस बारे में बताते हुए इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के चेयरमैन प्रमोद दुगड़ ने कहा कि पहली बुटिक की सफलता के बाद हमने फॉरएवर मार्क के दूसरे बुटिक को सॉल्टलेक में खोलने के बारे में सोचा। फॉरएवर मार्क के साथ जुड़कर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। यह हमारी सफलता की तरफ पहला कदम है। अभी और भी कदम बढ़ाना आवश्यक है। वहीं फॉरएवर मार्क के अध्यक्ष सचीन जैन ने कहा कि इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के साथ मिलकर फॉरएवर मार्क के दूसरे बुटिक को लॉन्च करना बहुत गौरवान्वित करने वाला मौका है। उन्होंने बताया कि इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के साथ दूसरा शोरूम खोलकर हम अपने ग्राहकों को खुदरा का नया अनुभव प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उन्हें मॉडर्न और परंपरागत गहने भी मिलेंगे।

सचीन जैन ने बताया कि इस वर्ष हम अपने व्यवसाय में 30 प्रतिशत की वृद्धी करेंगे जिसके साथ ही 20 और नये शोरूम खोलने की योजना है। इस मौके पर इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के एमडी प्रयास दुगड़ और निदेशक प्रतिक दुगड़ भी उपस्थित थे। प्रतिक दुगड़ ने बताया कि हम जल्द ही 2-3 नये शोरूम खोलेंगे। वहीं प्रयास दुगड़ ने बताया कि दोनों ब्रांड के एक होने से हम ग्राहकों को हॉलमार्क डायमंड ज्वेलरी का भरोसा देंगे ही साथ ही हमारे पास सबसे अधिक सुन्दर और खास हीरों का कलेक्शन भी फॉरएवर मार्क के तहत होगा।