File Photo
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। बालीगंज के रहने वाले एक शख्स में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।पीड़ित की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। उसे बेलियाघाट आईडी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। इससे पहले इंग्लैंड से लौटे एक अन्य शख्स में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी।