हावड़ा में एक और व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हो गई। वहीं हावड़ा में मरने वालो की संख्या बढकर 2 हो गई है। बताया जाता है की हावड़ा के निजी अस्पताल मे भर्ती सुरेंद्र कुमार जैन (57) हावड़ा थाने के राजबल्लभ साह लेन के रहने वाले बताये जा रहे है। वही इनके परिवार के और चार लोगों को कोरेंटाईन कर के रखा गया है। जानकारी के अनुसार ये एक महीना पहले दुबई से वापस अपने घर हावड़ा लौटे थे।
हावड़ा में कोरोना से दूसरी मौत
