4000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, करेंगे निगरानी
23 मेट्रो स्टेशन सहित महानगर के भीड़-भाड़ इलाके में पुलिस लगायेगी गश्त
कोलकाता : 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर महानगर में सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम किये गये हैं जहां परिंदे भी पर नहीं मार सकते हैं। परेड स्थल सहित महानगर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 4 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर्स) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर रेड रोड सहित पूरे महानगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। सभी वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर तैनात रहेंगे और हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि परेड स्थल रेड रोड पर 10 वाच टावर बैठाये गये हैं जहां से परेड स्थल की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। 10 सैंड बैंकर बनाये गये हैं जहां प्रत्येक बंकर में 2 पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी। पूरे महानगर में 11 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) और 23 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (आरएफएस) गश्त लगायेंगें। उन्होंने बताया कि 23 मेट्रो स्टेशन, विभिन्न घाटों, तीर्थ स्थलों, विक्टोरिया, चिड़ियाखाना, शॉपिंग मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की विशेष व्यवस्था की गयी है और पुलिस गश्त लगायेगी। साथ ही रेड रोड पर सुरक्षा को देखते हुए 20 डीसी को तैनात किया जायेगा। प्रत्येक डीसी के साथ 2 एसी तैनात रहेंगे। करीब 50 एसी रेड रोड की सुरक्षा वयवस्था की निगरानी करेंगे। सभी वरिष्ठ अधिकारी भी रेड रोड सहित महानगर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे।