सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है, कौन मुझे मौका देगा? लोगों ने दिए अजब जवाब

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए विडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। वह कभी-कभी सवाल भी पूछते हैं जिस पर उनके फॉलोअर्स जवाब देते हैं। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर एक सवाल पूछा जिस पर कई लोगों ने जवाब दिए। सहवाग ने लिखा, ‘मुझे सिलेक्टर बनना है। कौन मुझे मौका देगा?’ इस पर कई लोगों ने जवाब दिए। एक यूजर ने लिखा, करण जौहर आपको मौका देंगे। सुप्रिया नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप प्लीज सिलेक्टर बन जाओ।’ मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आप सिलेक्टर बनने के लिए नहीं हो। उसके लिए खराब खेलना पड़ता है।’ एक ने लिखा, ‘आप कोच बन जाओ, वही सही रहेगा।’ हालांकि सहवाग ने यह नहीं बताया कि वह किस टीम के सिलेक्टर बनना चाहते हैं। 40 साल के सहवाग ने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दिल्ली के इस क्रिकेटर के नाम 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन दर्ज हैं। वह वनडे में 96 और टेस्ट में कुल 40 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 394 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *