कोलकाता, समाज्ञाः आभूषणों का कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन शंकर सेन का मंगलवार को 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सेन हाल में अपना घुटने का ऑपरेशन कराया था। सेन के परिवार में उनकी मां, पत्नी, बेटा, बेटी और दो नाती-पोते हैं।सेनको गोल्ड की राष्ट्रीय फलक पर पहचान सुनिश्चित करने में सेन का अमूल्य योगदान है। उन्हें अपने पिता से 1990 के दशक में विरासत में कंपनी के तीन स्टोर मिले थे। आज देशभर में कंपनी के 100 से ज्यादा स्टोर हैं। इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके निधन पर शोक संदेश में कहा कि वह अपने क्षेत्र के एक भविष्य दृष्टा व्यक्तित्व थे और लोगों के लिए हमेशा सुलभ रहते थे। सेन अखिल भारतीय रत्न एपं आभूषण घरेलू परिषद के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। परिषद के चेयरमैन एन. अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पूरा उद्योग, सेनको परिवार के साथ संवेदना रखता है। यह एक अपूर्णीय क्षति है।
सेनको गोल्ड एंड डायमंड के एमडी शंकर सेन का निधन
