-विद्या बालन ने लोटस, सिग्नेचर और पावर संग्रह का किया अनावरण
कोलकाता :
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने कोलकाता में दो नए शोरूम खोला। कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री विद्या बालन उपस्थित थी।इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 150 शोरूम के आंकड़े तक पहुंच गया है। कार्यक्रम में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी व सीईओ शुभंकर सेन और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक व डिजाइन व मार्केटिंग प्रमुख जोइता सेन उपस्थित थी।कांकुड़गाछी स्थित नया शोरूम 2100+ वर्गफुट में फैला हुआ है। यह शोरूम आस-पास की शहरी भीड़ को संभालेगी। वहीं हातिबागान शोरूम 11500+ वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह सेनको का राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा शोरूम है।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी व सीईओ शुभंकर सेन ने कहा कि इस मौके पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने शगुन कलेक्शन के तहत डिजाइन और आभूषणों की एक श्रृंखला लॉन्च की, जिसमें समकालीन हल्के वजन से लेकर शाही पारंपरिक डिजाइनों तक सभी अवसरों के लिए उत्कृष्ट वस्तुओं की एक श्रृंखला शामिल है। एवरलाइट का लोटस संग्रह कमल के रूपांकनों से प्रेरित है, जिसमें मीनाकारी का काम धनतेरस और दिवाली के लिए शुभ, समृद्धि और देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक है। सिग्नेचर कलेक्शन हंस और कमल के रूपांकनों के साथ बनाए गए सेनको के लोगो से प्रेरित है, जो लक्ष्मी पूजा की शांति और आशीर्वाद का प्रतिनिधित्व करता है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक और डिज़ाइन व मार्केटिंग प्रमुख श्रीमती जोइता सेन ने कहा कि अपने 150वें शोरूम के लॉन्च के साथ इस अविश्वसनीय मील के पत्थर का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं।