सेनको गोल्ड की आईपीओ से 525 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कोलकाता : आभूषणों की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मांगी है।
सेंको गोल्ड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ से संबंधित शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसके मुताबिक, वह 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही मौजूदा शेयरधारक सैफ पार्टनर्स इंडिया के पास के 200 करोड़ रुपये के शेयरों की भी बिक्री करेगी।
इसके अलावा कंपनी का आईपीओ के पहले 65 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर आवंटित करने की भी योजना है। ऐसा होने पर आईपीओ के दौरान बिक्री के लिए जारी होने वाले शेयरों का आकार घट जाएगा।
सेनको आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने में करेगी। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
सेनको गोल्ड के देश भर के 89 शहरों एवं कस्बों में 127 दुकानें हैं जिनमें से 57 फ्रेंचाइजी मॉडल पर संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *