बाथरूम में बेल्ट से लटका मिला शव
हावड़ा : एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के पांचवीं कक्षा के एक छात्र की अस्वाभाविक मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना हावड़ा थाना अंतर्गत बैकुंठ चटर्जी लेन इलाके की है। मृतक छात्र का नाम प्रत्युष जायसवाल है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को स्कूल से आने के बाद छात्र ने अपनी मां को खाना निकालने को कह कर बाथरूम में चला गया। इसके बाद काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तब परिवार के सदस्यों ने उसे बाहर से आवाज देना शुरू किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस तो वहां का नजारा देखकर सबके होश उड़ गये। बाथरूम में छात्र का बेल्ट से शव लटका हुआ था। परिजनों ने उसे तुरंत निचे उतारा और हावड़ा जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की आत्महत्या किसी मानसिक अवसाद का परिणाम है या कोई खतरनाक वेब गेम खेलने का प्रतिफल, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रत्युष को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। वह हमेशा खुश रहता था। वह मोबाइल में गेम भी बहुत कम ही खेलता था। इसके बावजूद उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ नहीं आ रहा।