सेंसेक्स 304 और निफ्टी 87.40 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

मुंबईः साल 2019 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शेयर बाजार पूरे साल 14% का रिटर्न देने के बाद नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 304.26 अंक (0.73%) लुढ़ककर 41,253.74 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.40 अंकों (0.71%) की गिरावट के साथ 12,168.45 पर बंद हुआ।
बीएसई पर महज पांच कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,607.49 का ऊपरी स्तर तथा 41,184.73 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,247.10 का उच्च स्तर तथा 12,151.8

बिकवाली का जबरदस्त दबाव
मंगलवार को बाजार में बिकवाली का जबरदस्त दबाव देखा गया।

जबरदस्त मुनाफावसूली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बाजार में जबरदस्त मुनाफावसूली देखी गई।

निवेश में बरती सतर्कता
केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को बढ़ाने की आशंका के चलते मंगलवार को निवेशकों ने निवेश में काफी सतर्कता बरती। साल 2019 में सेंसेक्स ने 14%, जबकि निफ्टी ने 12% का रिटर्न दिया। मिडकैप्स तथा स्मॉलकैप्स शेयरों का प्रदर्शन निराशाजनक होकर क्रमशः -5% तथा -11% रहा।

लार्जकैप से मिडकैप शेयरों में फंड का प्रवाह
जियोजित फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि शेयर बाजार में फंड का जो प्रवाह है वह लार्जकैप शेयरों से मिडकैप शेयरों की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों तथा सकारात्मक वैश्विक माहौल के कारण निवेशकों में उम्मीद बढ़ी है, जिससे निवेशकों की धारणा को बढ़त मिलेगी
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर एनटीपीसी के शेयर में सर्वाधिक 2.02 फीसदी, सन फार्मा में 0.62 फीसदी, ओएनजीसी में 0.55 फीसदी, पावरग्रिड में 0.29 फीसदी तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 0.11 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। एनएसई पर कोल इंडिया के शेयर में 2.75 फीसदी, एनटीपीसी में 2.10 फीसदी, गेल में 1.85 फीसदी, ग्रासिम में 1.12 फीसदी तथा टाटा मोटर्स के शेयर में 0.52 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 2.51 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.16 फीसदी, रिलायंस में 1.95 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.41 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.31 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में 3.57 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.75 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.21 फीसदी, रिलायंस में 1.83 फीसदी तथा आयशर मोटर्स में 1.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *