सेंसेक्स 411 और निफ्टी 119 अंक उछलकर बंद हुआ

मुंबई: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 411.38 अंकों की तेजी के साथ 41,575.14 पर बंद हुआ तो नैशल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 119.25 अंक चढ़कर 12245.80 पर बंद हुआ। ऐक्सिस और एसबीआई दोनों इंडेक्स पर टॉप गेनर्स हैं।
सुबह शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 41,297.08 अंकों पर खुला। वहीं,एनएससी निफ्टी करीब 46 अंक जोड़कर 12,172.90 पर खुला। सुबह के 9.49 बजे सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 41345 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 12179 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, एलटी, बजाज फाइनैंस, मारुति के शेयरों में अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स पर केवल अल्ट्रा सीमेंट, टीसीएस, टाइटन, कोटक बैंक के शेयर ही लाल निशान में रहे। बीएसई पर कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, एसबीआई, पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स थे तो निफ्टी पर यस बैंक, विप्रो, इन्फ्राटेल, ब्रिटेनिया और कोटक बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

इन वजहों से तेजी
कारोबारियों ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक होने वाली है जिसमें बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और कारोबार वृद्धि की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों में तेजी आई। अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के करार को अगले महीने तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इससे वैश्विक बाजारों में तेजी रही। एशियाई बाजारों में हॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। वहीं चीन के शंघाई और जापान के निक्की में गिरावट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *