अमेरिका-ईरान तनाव के बीच 162 अंक लुढ़का सेंसेक्स लुढ़का

मुंबईः ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की अमेरिका द्वारा हत्या किये जाने के बाद भूराजनीतिक संघर्ष के बढ़े जोखिम के कारण शुक्रवार को निवेशकों ने शेयर बाजारों से निकासी की। इसके कारण घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.03 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 41,464.61 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 55.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,226.65 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 2.16 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट रही। हालांकि सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 2.08 प्रतिशत तक की तेजी रही। कारोबारियों ने कहा कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी के अमेरिका द्वारा एक हवाई हमले में इराक में मारे जाने के कारण बढ़े जोखिम को लेकर निवेशकों ने संवेदनशील शेयरों से दूरी बनायी। इस हत्या पर वैश्विक नेताओं की प्रतिक्रियाओं से क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट में चल रहे हैं। इस बीच रुपया 37 पैसे गिरकर 71.75 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *