सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरा
मुंबई: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 205.10 अंक गिरकर 41,323.81 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.70 अंक टूटकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ।
शुरुआती घंटे में ही काफी-उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ बीएसई सेंसेक्स में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 34.45 अंक नीचे 41,494.46 पर और निफ्टी 0.04 पर्सेंट गिरकर 12,220.20 पर दिखाई दिया। सोमवार को भी सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स पर अल्ट्रासीमेंटको, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंड्सइंडबैंक, ओएनजीसी, रिलायंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस को छोड़कर अन्य सभी शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी पर इन्फ्राटेल, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, कोल इंडिया, कोटक बैंक टॉप गेनर्स थे तो टाटा स्टील, एम&एम, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, मारुति के शेयर टॉप लूजर्स थे।
सोमवार को बाजार का क्या था हाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तिमाही परिणाम के बाद हुई जबरदस्त बिकवाली के चलते सोमवार को एक समय हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन बाद सेंसेक्स 416 अंक नीचे आ गया। इंडेक्स 41,528.91 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.80 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 12,224.55 अंक पर बंद हुआ।