मुंबई: वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर पहुंच गया।सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक 2.30 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.71 प्रतिशत तक नीचे आ गए।साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 497.37 अंक या 1.29 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 130.60 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स मामूली सुधार के साथ बंद
