मुंबई: शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लगा और सेंसेक्स 173 अंक से अधिक बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ।बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बैंक शेयरों में गिरावट की भरपाई की और बाजार को गति दी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला। बाद कारोबार के दौरान इसमें करीब 386 अंक का अतार-चढ़ाव आया। पर अंत में यह 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही। इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आयी।दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे।
सेंसेक्स 173 अंको की बढ़त के साथ बंद
