मुंबई: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी।कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 272.51 अंक यानी 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 38,900.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,226.82 और नीचे में 38,542.11 अंक तक गया।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 11,470.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,553.55 से से 11,366.90 अंक के दायरे में रहा।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। उच्चतम न्यायालय द्वारा दूरसंचार कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकायों को सरकार को लौटाने के लिये 10 साल का समय दिये जाने के बाद इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी।
सेंसेक्स 273 अंक की बढ़त के साथ बंद
