मुंबई : देश के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस ने सोमवार को कहर बरपाया। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण शेयर बाजार बुरी तरह टूटा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 3,934.72 अंक की एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 1,135.20 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया।
सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में ही शेयर बाजार 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए जिसके बाद 45 मिनट के लिए बाजार में कारोबार रोक दिया गया। दुनिया के देशों के साथ आवागमन को पूरी तरह रोक दिये जाने के बाद सोमवार को देश में भी कई राज्यों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। निवेशकों में इसको लेकर घबराहट बढ़ी है और उन्हें वैश्विक बाजारों में मंदी छाने की आशंका है।शेयर बाजार में शुरुआती काम बंदी के बाद दोबारा 11 बजे कारोबार शुरू हुआ।
दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे टूटकर 76.10 पर चला गया।
बीएसई पर सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआई बैंक, मारुति और एलएंडटी का स्थान रहा।
कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनियाभर में विभिन्न सरकारों के लॉकडाउन करने से वैश्विक शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा है।
शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स, निफ्टी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद
