मुंबई: कोविड-19 के टीके को लेकर एक और अच्छी खबर से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। धातु, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार धारणा मजबूतू हुई।कारोबारियों ने कहा कि रुपये में सुधार से भी लिवाली को समर्थन मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,161.16 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया। अंत में सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,952.71 अंक के अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।इसी तरह नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 12,934.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया। अंत में निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,874.20 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया उच्चस्तर है।
वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच सेंसेक्स रिकार्ड स्तर पर पहुंचा
