सात दिनों तक कोरोना से जंग के बाद नयाबाद कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा
कोलकाता : पांच दिनों तक वेंटिलेशन में रहने के बाद, आखिरकार नयाबाद निवासी कोरोना संक्रमित शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर उस शख्स की मौत हो गई। वह दक्षिण कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में भर्ती था। मार्च महीने के मध्य में, नयाबाद के 64 वर्षीय व्यक्ति पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक समारोह में शामिल हुए थे। वहां उसका विदेश से लौटे कई लोगो के साथ मुलाकात हुई थी। इसके बाद से वह वहीं बीमार हो गया। गत 23 मार्च को कोलकाता लौटने के बाद उसे बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसका डायबिटीज काफी बढ़ा हुआ था। इस कारण, बीमारी ने उस पर काबू पा लिया। बाद में, रक्त और लार के परीक्षण पर वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद, उसे आईसोलेशन में रखकर उसका चिकित्या किया जा रहा था। उसके परिवार के सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन में भेजा जा चुका है। उनके रक्त के नमूनों का परीक्षण किया गया है।