शालीमार शूटआउट मामला : व्यवसायिक दुश्मनी के कारण हुई तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या!

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

बंगाल छोड़कर भागने की फिराक में थे अभियुक्त

हावड़,समाज्ञा: व्यवसायिक दुश्मनी के कारण धर्मेंद्र सिंह की हत्या की गई है। पुलिस के प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आ रहा है। घटना में हावड़ा सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार लोगों के नाम चंदन चौधरी, देवेन्द्र मिश्रा और विक्की सिंह है। बताया जा रहा है कि यह चंदन और विक्की बंगाल छोड़कर बिहार व झारखंड भागने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।
घटना पर जानकारी देते हुए डीसी सेंट्रल मोहम्मद साना अख्तर ने बताया कि गत मंगलवार की शाम करीब 4 बजे धर्मेंद्र सिंह बाइक से अपने दोस्त समर मांझी के साथ जा रहे थे। इसी दौरान शालीमार 3 नंबर गेट के समीप तीन बदमाश बाइक से आए और धर्मेंद्र सिंह को लक्ष्य कर एक के बाद एक 5 राउंड फायरिंग की। घटना में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि समर अस्पताल में इलाजरत है। घटना की कार्रवाही करने उतरी पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चंदन चौधरी ने गोली चलाई है । उसके बाद, पुलिस ने चंदन के टॉवर लोकेशन को ट्रैक किया तो पता चला कि वह राज्य छोड़कर भागने की फिराक में है। पुलिस को बर्दवान में उसका लोकेशन मिला। तदनुसार, उसकी तस्वीर बर्दवान पुलिस को भेजी गईं। जिसके बाद बर्दवान पुलिस ने रात को ही नाका चेकिंग कर मेमारी से उसे गिरफ्तार कर लिया। चंदन के साथ विक्की को भी मेमारी से पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ के बाद बी. गार्डेन से देवेन्द्र मिश्रा को रात के 11 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तीनों को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया। डीसी सेंट्रल ने बताया कि अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाही हो रही है। पुलिस ने कहा कि हालांकि घटना में अभी तक कोई राजनीतिक दुश्मनी का तथ्य सामने नहीं आया है। जांच चल रही है।
इधर, धर्मेंद्र सिंह के एक घनिष्ट प्रमोटर संजय पालदार ने कहा कि उक्त तीनों अभियुक्त और धर्मेंद्र पहले एकसाथ काम करते थे। वे क्षेत्र में बड़ी आवासीय परियोजनाओं के लिए निर्माण सामग्री की आपूर्ति करते थे। लेकिन बाद में धर्मेंद्र अकेले काम करने लग गया। यहीं से दुश्मनी शुरू हुयी।

  • देवेन्द्र मिश्रा की पत्नी ने लगाया पति को फंसाने का आरोप
    देवेन्द्र मिश्रा की पत्नी ने कहा कि मेरे पति को फंसाया जा रहा है। मेरे पति कभी एक चींटी नहीं मार सकते है तो वे किसी आदमी की हत्या क्या कर सकते हैं। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मृतक धर्मेंद्र सिंह से भी अच्छी बातचीत होती थी। मेरे पति उनकी हत्या नहीं कर सकते है। इसके अलावा देवेन्द्र मिश्रा की पत्नी ने पति की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि जिस तरह से मंगलवार को विक्की सिंह का घर जला दिया गया और सड़कों पर तोड़फोड़ की गई है, उससे डर है कि हमारे घर पर भी हमला हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *