शिवसेना के शिंदे धड़े को मिला ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को आवंटित किया।
शिंदे गुट को अब ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दिया गया है। यह धड़ा अगर अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला करता है तो वह ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न का उपयोग कर सकेगा।
आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि उसने ‘दो तलवारें और एक ढाल’ को एक स्वतंत्र चुनाव चिह्न घोषित करने का फैसला किया है और मौजूदा उपचुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को यह आवंटित किया है।
शिंदे गुट ने चुनाव चिह्न के लिए ‘पीपल का पेड़’, ‘तलवार और ढाल’ तथा ‘सूर्य’ को विकल्प बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *