हावड़ा : शिवपुर थानांतर्गत पंचशिल अपार्टमेंट के एक फ्लैट में मंगलवार की सुबह तकरीबन 4 बजे अचानक आग लग गयी। फ्लैट में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। बताया जाता है कि आग फ्लैट के पूजा घर में लगी थी। फ्लैट रिंकू सिंह नामक व्यक्ति की है। रिंकू सिंह ने सुबह घर में धुंआ भर जाने के बाद देखा कि पूजा घर में आग लग गयी है। व्यक्ति ने तत्काल मामले की सूचना अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड तथा दमकल को दी। वहीं दमकल के पहुंचने तक स्थानीय नीरज सिंह, सुनील ठाकुर, विजय बेहरा, आदित्य बगारिया, गोपाल बगारिया, आर.आर. सिंह, राजू राव, संजय ठाकुर समेत अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपार्टमेंट के अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग को बुझाने की कोशिश में जुंट गये। पुलिस के अनुसार आग बड़ी नहीं होने के कारण दमकल के 3 इंजन ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान घर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं रिंकू सिंह आग की लपटों के चपेट में आ जाने से घायल हो गये। उन्हें कोलकाता के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आग में फ्लैट के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्राथमिक अनुमान है कि पूजा घर में एलईडी लाइटों सजावट की गई थी, उसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
शिवपुर में एक फ्लैट में लगी आग
