कोलकाता, समाज्ञा ; फिल्म आपको एक अलग ही दुनिया में ले चलती है, कुछ देर के लिए ही सही लेकिन आपकी रोजमर्रा के परेशानियों को भुला देती है। ऐसे ही एक भोजपुरी फिल्म चाचु की दुल्हनिया जल्द ही आपका मनोरंजन करने के लिए आने वाली है। मा शांति मोशन पिक्चर्स एवं एमजे फिल्म्स द्वारा फिल्म चाचु की दुल्हनिया की शूटिंग अभी चल रही है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही में हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं और फिल्म निर्माता वेद तिवारी हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में प्रवेश लाल यादव, प्रीती शुक्ला, नीशा सिंह, आर्यन बाबू, चाहत राज, राजवीर, आयुषी, अजय सुर्यवंशी दिखेंगे। वेद तिवारी के साथ मनीष जैन और अशोक पांडे भी फिल्म के निर्माता हैं। वेद तिवारी इस फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहते हैं कि यह फिल्म एक पारिवारिक कहानी है। इसमें कुछ अनाथ बच्चों की कहानी दिखायी गयी है। इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और सेंटीमेंटल दोनों तरह की अनुभूति मिलेगी। फिल्म के शूटिंग को 10 से 12 दिन हुए करीब 25 दिन और फिल्म की शूटिंग चलेगी। यह फिल्म सिनेमा हॉल में आएगी। अक्टूबर से नवंबर तक फिल्म को रीलीज करने की बात चल रही है। हॉल रिलीज के बाद टीवी चैनलों एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी आ सकती है। फिल्म निर्माता वेद तिवारी का वर्तमान में दंगल चैनल में शुभ शगुन नामक एक सीरियल चल रहा है।
भोजपुरी फिल्म चाचु की दुल्हनिया की चल रही है शूटिंग
