ग्रीन जोन में खुलेंगी दुकानें, चलेंगी बसें

कोलकाता : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहां देशभर में लॉकडाउन की स्थिति जारी है, वहीं पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी सोमवार से राज्य के कुछ इलाकों में राहत देने की घोषणा की है। बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोमवार से राज्य में चिन्हित ग्रीन जोन क्षेत्रों में कुछ रियायतें दी जायेंगी, ताकि इससे लोगों को राहत मिले।
इस दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा केवल ग्रीन जोन वाले इलाकों में ही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में छूट दी गयी है, उनमें इन कई वस्तुओं की दुकानें मसलन इलेक्ट्रॉनिकस, स्टेशनरी, किताब, रंग, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल चार्जिंग, बैटरी चार्जिंग, हार्डवेयर, चाय की दुकान, पान सिगरेट की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में टैक्सी चल सकती हैं। साथ ही, गैर-सरकारी बसों के चलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में सरकारी बसों के अलावा गैर सरकारी बसें 20 सवारी लेकर चल सकेंगी।इन बसों में यात्रियों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। फिलहाल, सैलून, शॉपिंग मॉल आदि नहीं खुलेंगे। रेड जोन तथा कंटोनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा।

घर ले जाकर पान-सिगरेट का करना होगा इस्तेमाल

हालांकि, इस दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय, पान, सिगरेट घर ले जाकर लोगों को उपयोग करना होगा। रास्तों पर पान-सिगरेट के सेवन की अनुमति नहीं होगी।

स्थिति बिगड़ी तो छूट वाप

उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूद 45 में से 23 मिलों में कम मजदूरों के साथ काम हो रहा है। कांटेन्मेंट जोन होने के बाद बाकी जूट मिले भी जल्द खोली जायेंगी। ममता बनर्जी ने यह भी साफ किया कि अगर भविष्य में परिस्थिति बिगड़ी तो दी जा रही छूट को वापस ली जा सकती है।

सीएम ने फिर दी मीडिया कर्मियों को चेतावनी

कोरोना संकट की वजह से आपदा प्रबंधन कानूनों के तहत मीडिया कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाज नहीं आ रही हैं।इस दिन, उन्होंने एक बार फिर मीडिया कर्मियों को चेतावनी दी है। राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कई ऐसे चैनल अथवा अखबार हैं, जो पश्‍चिम बंगाल सरकार की छवि धूमिल करने के लिए खबरें चला रहे हैं, उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत हम कार्यवाई कर सकते हैं
सीएम ने इशारे-इशारे में आरोप लगाया कि भाजपा राज्य को अव्यवस्थित दिखाकर बदनाम करने की साजिश रच रही है और मीडिया कर्मी उनका हिस्सा बन रहे हैं। एकतरफा खबरें चलाई जा रही है। ऐसे लोगों को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि सरकार के पास कार्रवाई का प्रावधान है।

सरकार को बदनाम करने की कोशिश की साजिश

इस दौरान, सीएम ने दावा किया कि पश्‍चिम बंगाल में व्यवस्थाएं सबसे बेहतर हैं और यहां लोगों के स्वास्थ्य का सबसे बेहतर ख्याल रखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले, एमआर बांगुर अस्पताल के आइसोलेशन में मरीजों और शव को आसपास बेड पर रखने का वीडियो वायरल हुआ था।इसका जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि यह सब कुछ सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोग ऐसी खबरें चला रहे हैं कि पश्‍चिम बंगाल के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए प्राप्त बेड नहीं है। वे जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 51 प्राइवेट अस्पतालों को लेकर उसे कोविड अस्पताल में तब्दील किया है, जहां मुफ्त में मरीजों की चिकित्सा हो रही है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के अस्पताल में 790 बेड तैयार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *