- कोलकाता, समाज्ञा : शुक्रवार को दिन – दहाड़े राइटर्स बिल्डिंग के गेट नंबर ६ में ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त विश्वजीत कारक (३६) के रूप में हुई है। वह कोलकाता पुलिस के ५ वीं बटालियन का कांस्टेबल था। वह मूल रूप से पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर दो नंबर ब्लॉक का रहने वाला था। यहां वह लेक टाउन में अपने चार साल के बेटे और पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी आर जी कर अस्पताल की नर्स बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की अपराह्न ३.३५ बजे अचानक राइटर्स बिल्डिंग में गोली की आवाज सुनाई दी। वाहन काम करने वाले कर्मचारी में दहशत फैल गई। गोली की आवाज कहां से आई, इसका पता लगाने पर देखा गया कि ६ नंबर गेट के पास कुर्सी पर एक कांस्टेबल मृत पड़ा है। उसकी गले के नीचे से गोली निकली है और चारों तरफ फर्श पर खून गिरा है। इसके बाद तुरंत घटना की सूचना हेयर स्ट्रीट थाने को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और कुछ ही दूर में स्थित लालबाजार से होमीसाइड की टीम भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई।
राइटर्स बिल्डिंग में कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
