हावड़ा : शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा से ही संस्कार मिलता है। दुनिया में वहीं देश आगे बढ़ा है, जहां शिक्षा का महत्व है। उक्त बातें राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने छात्र-छात्राओं से कहीं। दरअसल शनिवार की शाम लिलुआ स्थित अग्रसेन कॉलेज के 16वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जगदीप धनखड़ हावड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने कॉलेज के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कविता पाठ भी किया। स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल ने कॉलेज के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राज्यपाल ने ‘प्रतिविंब’ नामक एक पत्रिका का विमोचन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान मंदिर की तरह होता है। ये मंदिर देश का भविष्य बनाते हैं। हम सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। राज्यपाल ने मंच पर उपस्थित कॉलेज के चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ की तारीफ की और कहा उन्होंने इस कॉलेज की शुरूआत दो बच्चों के साथ की थी। अब छात्र-छात्राओं की संख्या 1650 हो गयी है। निश्चित तौर पर सराफ इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर पत्नी सुदेश धनखड़ भी उपस्थित थीं। इससे पूर्व, दीप प्रज्जवलन कर राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ समारोह का उद्घाटन किया। ‘हे राम, हे श्याम’ गीत के साथ शुरु हुए समारोह में कॉलेज के चेयरमैन श्री महावीर प्रसाद सराफ ने स्वागत भाषण में कॉलेज की 16 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज की भावी योजनाओं से भी अवगत कराया। कॉलेज के ट्रस्टी चंदन गोपाल सराफ ने राज्यपाल व प्रो. शोभोनीता दत्ता ने राज्यपाल की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रकाशित कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘प्रतिबिम्ब’ का लोकार्पण पत्रिका के सम्पादक प्रो. निबिड़ गोस्वामी ने राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ के कर-कमलों से करवाया जबकि कॉलेज के चेयरमैन द्वारा लिखित व सुश्री सुनिता जोशी द्वारा सम्पादित ‘’अनुभूति ‘ पुस्तक सुश्री जोशी ने राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ व उनकी धर्मपत्नी को भेंट की। तत्पश्चात राज्यपाल महोदय व उनकी धर्मपत्नी ने कॉलेज के कई मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया । धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की शिक्षक प्रभारी प्रो. शोभोनीता दत्ता ने दिया जबकि पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन कॉलेज के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया।
राज्यपाल को दिखाए गए काले झंडे
राज्यपाल जगदीप धनखड़ जब लिलुआ के कॉलेज में शिरकत करने पहुंचे तो उन्हें तृणमूल कांग्रेस के कथित सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ता हाथों में बैनर थामे हुए थे, जिनपर लिखा था, राज्यपाल शर्म करो। पूछे जाने पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्यपाल भाजपा समर्थक हैं। हमेशा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध करते हैं। वही कुछ लोगों ने कहा कि मुझे काला झंडा लेकर खड़ा रहने के लिए कहा गया है। काला झंडा दिखाने पर राज्यपाल ने कहा कि किसी शिक्षा मंदिर के बाहर ऐसा कृत्य नहीं होना चाहिए।