कोलकाता : ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सूरक्षा दी है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को केंद्र सरकार की ओर से बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है।
ममता सरकार के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को मिली जेड सिक्योरिटी
