सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में खरीदी 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी

नयी दिल्ली: अमेरिका की निजी क्षेत्र की इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपये में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। आरआईएल ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) आज यह घोषणा करते हैं कि सिल्वर लेक इक्विटी फर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’सिल्वर लेक के इस निवेश से आरआरवीएल का इक्विटी मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये हुआ है। इस लिहाज से सिल्वर लेक का आरआरवीएल में निवेश 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये है।

सिल्वर लेक की तरफ से यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी में दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले कंपनी ने रिलायंस की ही अन्य इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 1.35 अरब डालर का निवेश किया है। जियो प्लेटफार्म्स में सिल्वर लेक ने दो किस्तों में 10,202.55 करोड़ रुपये में 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘आरआरवीएल की अनुषंगी कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी, तेजी से बढ़ने वाली और सबसे ज्यादा मुनाफे वाली खुदरा कारोबार श्रृंखला का परिचालन करती है जिसके देशभर में फैले 12,000 के करीब खुदरा स्टोरों में 64 करोड़ के करीब खरीदारों का आना जाना होता है।’’सिल्वर लेक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के प्रबंधन के तहत 60 अरब डालर की परिसंपत्तियां हैं और वह दुनियाभर में प्रौद्योगिकी और इस क्षेत्र से जुड़े अवसरों पर ध्यान रखती है।

भारत के सबसे धनी भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने डिजिटल प्लेटफार्म में निवेश जुटाने के बाद अब खुदरा कारोबार में निवेशकों को जोड़ने की पहल कर रहे हैं। समझा जाता है कि रिलायंस अपने खुदरा कारोबार रिलायंस रिटेल में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।रिलायंस ने पिछले महीने ही फ्यूचर समूह का खुदरा और लाजिस्टिक्स कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। इससे रिलायंस के खुदरा कारोबार को और विस्तार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *