पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा जिले के सोनामुखी वन विभाग अधिकारियों ने शुक्रवार की देर रात एक पाइथन सांप को बरामद किया है। वन विभाग अधिकारियों की मानें तो इस पाइथन की लंबाई करीब साढ़े 6 फीट और वजन करीब 10 किलो के करीब हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार की रात सोनामुखी थाना के राधामोहनपुर पंचायत अंतर्गत अमृत पाड़ा इलाके में कुछ लोगों ने रास्ते के किनारे इस पाइथन को पड़ा हुआ देखा। इस पाइथन को देखने के बाद लोगों में भय और आतंक का माहौल देखा गया। घटना के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सड़क पर पड़े इस सांप बरामद किया। बाद में वन विभाग के लोगों ने इसे जंगलो में छोड़ दिया है।
साड़े 6 फुट लंबा पाइथन बरामद
