एनआरसी की वजह से राज्य में हुई छह लोगों की मौत : ममता

जादवपुर विश्‍वविद्यालय का मुद्दा उठा कर भाजपा को घेरा


कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर उसने भय का माहौल बनाया है। सोमवार को बनर्जी ने दावा किया कि इस वजह से राज्य में छह लोगों की मौत हुई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कोलकाता में व्यापार संघों की बैठक को संबोधित किया। ममता ने इस दौरान जादवपुर विश्‍वविद्यालय में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला।
सीएम ने कहा, ‘एनआरसी बंगाल या देश के किसी भी हिस्से में नहीं होगा। असम में यह असम समझौते की वजह से हुआ।’ असम समझौता 1985 में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के बीच हुआ था।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल में एनआरसी को लेकर भय पैदा करने वाली बीजेपी पर धिक्कार है, इसके कारण राज्य में छह लोगों की जान चली गई। मुझ पर भरोसा रखिए, बंगाल में एनआरसी को कभी मंजूरी नहीं मिलेगी।’
बीजेपी पर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को कमतर करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘पश्‍चिम बंगाल में लोकतंत्र है लेकिन देश के कई अन्य हिस्सों में यह खतरे में है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी रोजगार छीनने या भारत की अर्थव्यवस्था के नीचे जाने की कोई बात नहीं कर रही, वह तो बस अपने राजनीतिक हितों को साधना चाहती है।
ममता बनर्जी ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने देखा कि उन्होंने (एबीवीपी, बीजेपी) जादवपुर विश्‍वविद्यालय में क्या किया, वे हर जगह सत्ता हासिल करना चाहते हैं।’
बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और वामपंथी छात्र संगठनों के छात्रों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान सुप्रियो को वहां से बाहर निकालने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ खुद पहुंचे थे, जिसकी टीएमसी ने कड़ी आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *