नई दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी आजम खान के बयान पर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए या उन्हें निलंबित किया जाए। यही हमारी मांग है। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें इस मामले को सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। यह सभी सांसदों के साथ पुरुषों पर भी धब्बा है। यह वह जगह नहीं, जहां आप किसी औरत की आंखों में झांकें। स्मृति ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कल क्या हुआ। इसी सदन ने महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीड़न को लेकर विधेयक पास किया था। आप महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के बाद ड्रामा कर के नहीं भाग सकते। तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि संसद में कोई खड़ा होकर एक महिला से यह नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखकर बात करें। हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वे इस मामले में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाएंगे, इसके बाद फैसला होगा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि आजम ने सदन के बाहर भी महिलाओं का अपमान किया। दरअसल, गुरुवार को चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी बतौर स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। आजम के बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई।
स्मृति इरानी ने की आजम खान के निलंबन की मांग
