हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा जिले के डुमुरजला में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हुंकार भरी। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने सभी की मदद की, लेकिन तृणमूल ने लूट की। भारतीय राजनीति में यह पहली बार हुआ जब तृणमूल नेता कहते हुए पाए गए दाल-चावल चोरी कर रहा है बंद करो-बंद करो। लॉकडाउन हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी को अपने राज्य भेजने के लिए हम ट्रेन भेजेंगे, लेकिन ममता ने ट्रेन नहीं आने दी। हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि आपने ने श्रमिकों का अपमान क्यों किया। आपने ट्रेन क्यों नहीं आने दी? स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें आश्चर्य हुआ जब हमने सुना की लॉकडाउन के दौरान दिलीप घोष और लॉकेट चटर्जी समेत प्रदेश भाजपा के तमाम नेता अपने क्षेत्र में लोगों की मदद करने गए तो नहीं जाने दिया गया। महामारी के दौरान बंगाल का वह दृश्य कोई नहीं भूलेगा। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं दीदी आपको कहना चाहती हूं आपने जितना महापाप किया कि जनता आपको माफ नहीं करेगी। अम्फान के दौरान उसी सेना ने आपकी मदद की जिसका आप अपमान करती रहती हैं। मोदी ने करोड़ों रुपेय दिए, लेकिन पंचायत के माध्यम से आपके नेताओं ने लूट की। दीदी को पता है जब तक तृणमूल में कटमनी नहीं आता है तब तक काम नहीं होता है। जब लोगों को पता चलने लगा तो दीदी बोलीं कटमनी लौटाओ। हम कहना चाहते हैं जहां भ्रष्टाचार वहां तृणमूल। बंगाल में तय हो गया है तृणमूल जा रही है और भाजपा आ रही है। दीदी को कहना चाहती हूं आप भले ही राम नाम को त्याग दी हों लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, और बंगाल में राम राज आ रहा है। 2021 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
स्मृति ईरानी ने कहा- बंगाल में आ रहा हैं राम राज
